साइबर दुनिया के इस युग में आजकल हर कोई हैकर बना हुआ है. जब आप सोशल मीडिया पर कदम रखते हैं तो हर तीसरा आदमी आपको हैकर मिल जाएगा. अगर कोई हैकर आपका पर्सनल डाटा चोरी कर लेता है. तो वह आपको इसके लिए ब्लैकमेल कर सकता है. आए दिन आप ये सुनते है की कभी किसी इन्शुरन्स कंपनी , बैंक ,गवर्नमेंट डिपार्टमेंट जैसे नागरिक आधार नंबर का डाटा चोरी होता रहता है
इस से बचने के लिए एक सॉफ्टवेयर आपकी मदद कर सकता है और वो है VPN
VPN क्या है और इसके फायदे
VPN की फुल फॉर्म Virtual Private Network है. यह एक तरह का नेटवर्क जिसका इस्तेमाल प्राइवेट नेटवर्क और वाईफाई को सिक्योर करने के लिए किया जाता है. यह बहुत ही बढ़िया टेक्निक है. जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल डाटा को हैकर से बचाकर कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो इंडिया और दूसरे Country में बंद है तो इस तरह की वेबसाइट को अगर Access करना चाहते हैं तो यह ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं तो आप VPN का यूज कर सकते हैं
. VPN से आप अपने डेटा को हैकर से सिक्योर कर सकते हैं. Paid VPN सॉफ्टवेयर से आपका डेटा और डिटेल ज्यादा सिक्योर हो जाती है. Paid VPN में आपको फुल बैंडविथ मिलती है जिससे आप हाई स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं
अगर आप एनरोइड ,आईफोन या कोई और ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फ़ोन कप्यूटर इस्तेमाल करते है तो आप को जरूर VPN एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूज़ करना चाहिए
अब जब सरकार ऑनलाइन पेमेंट्स पर ज़्यादा फोकस कर रही है तब लोगो को इन चीजों पर धयान देना ही होगा नहीं तो नुक्सान होते देर नहीं लगेगी
सरकार को सार्वजनिक वाई-फाई पर वीपीएन का उपयोग करना चाहिए
VPN सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर अमरीका जैसे विकसित देसो में ऑनलाइन काम करने वाले ट्रेडर्स, ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट एजेंसी और इस तरह के लोग इस्तेमाल करते हैं जो ऑनलाइन बिजनेस करते हैं. ताकि वह अपना डाटा हैकर से बचा कर रख सके और उनके डॉक्यूमेंट लीक ना हो. परन्तु भारत में इस का इस्तेमाल अभी बहुत कम हो रहा है
डेटा को सिक्योर करता है
Virtual Private Network सभी प्रकार के डेटा को सिक्योर करता है चाहे डाटा इंपॉर्टेंट हो या न हो. VPN का इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल दोनो में इस्तेमाल करके डाटा को सिक्योर किया जा सकता है. इसे आप बिना हैक हुए कहीं पर भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं. और कोई भी ब्लॉक वेबसाइट ओपन कर सकते हैं.
VPN कैसे काम करता है.
जब हम बिना VPN के मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. तो हमारा डिवाइस लोकल नेटवर्क पर काम करता है. जैसे हम किसी हैकर के द्वारा आसानी से हैक किए जा सकते हैं और इसके अलावा हम हमारे देश में ब्लाक हुई वेबसाइट भी ओपन नहीं कर पाते है और जब आप अपनी डिवाइस को VPN से कनेक्ट करते हैं तो यहां एक स्पेशल नेटवर्क से कनेक्टेड हो जाता है. जिसकी मदद से आप अपने डाटा को कहीं भी भेज सकते हैं और किसी भी Block वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं. लेकिन जब हम VPN का यूज़ करते हैं तो VPN सॉफ्टवेयर हमारे डिवाइस के वास्तविक IP एड्रेस को Hide कर देता है जिसे से कोई भी हमें ऑनलाइन ट्रैक नहीं कर सकता है.
जब आपके और आपके क्लाइंट के बीच में VPN सेटअप जो होता तो एक Encrypted Convert डेटा फाइल को आपके क्लाइंट के पास Send की जाती है जिससे आप का डाटा चोरी होने का खतरा नहीं रहता है और इस तरीके से VPN सिस्टम काम करता है.
इस समय मार्किट में मौजूद है
इस समय मार्किट में अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एनरोइड ,आईफोन ,विंडोज आदि के लिए एक्सप्रेस VPN ,आईपी वेनिस ,सुरफषार्क ,साइबर घोस्ट बहुत सारे VPN ऑनलाइन और बहुत ही सस्ती कीमत में मौजूद है इन का इस्तेमाल कर आप अपने फ़ोन और डाटा को साइबर हैकिंग से बचा सकते है
क्यों VPN का उपयोग करना चाहिए
जब भी हम किसी होटल एयरपोर्ट और कॉफी शॉप में कि किसी पब्लिक वाईफाई से इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई हैक कर हमारी लोकेशन और हमारे डिटेल और डेटा इसके निकाल सकता है. लेकिन जब हम VPN का यूज़ करते हैं तो VPN सॉफ्टवेयर हमारे डिवाइस के वास्तविक IP एड्रेस को Hide कर देता है जिसे से कोई भी हमें ऑनलाइन ट्रैक नहीं कर सकता है.
Comments
Post a Comment